घर-घर से राम मंदिर के लिए जुटाया जा रहा है चंदा, सीएम योगी ने सौंपा 2 लाख रुपये का चेक

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास (CM House Lucknow) पर श्रीराम जन्मभूमि निर्माण (Ram Mandir Nirman) की समर्पण राशि के लिए विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल की टीम सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंची। शुक्रवार से विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने का अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का चेक दान किया। बता दें कि राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुक्रवार को शुरू हो गया है। इसमें पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा और उनसे चंदा मांगा जाएगा। चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी। इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे। 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी। इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होगा।

लखनऊ में सिद्धपीठ मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि ने भी इस कार्य में अपना सहयोग दिया। उन्होंने आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को 51 हजार रुपये का चेक दिया। उधर, बाराबंकी के रामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता रामबाबू द्विवेदी ने भी राम मंदिर निर्माण के कार्य में एक लाख रुपये का सहयोग दिया। सहयोग के इस क्रम में कई स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। यही नहीं, कार्यक्रम के बीच लोग जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। इस क्रम में भरत नगर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में लोगों ने एकत्र होकर इस कार्य में शामिल होने का संकल्प लिया। इसमें सह भाग कार्यवाह उत्तर भाग अभिषेक मोहन, भाग कार्यवाह दुष्यंत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सौरभ मिश्र समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Source : Agency

13 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]